21 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

शाही लाइफ जीते हैं सनी देओल, अंदर से इतना आलीशान है घर

सनी देओल का खूबसूरत आशियाना

बॉलीवुड स्टार सनी देओल इन अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं. 22 साल बाद गदर: एक प्रेम कथा का दूसरा पार्ट बड़े पर्दे पर आ रहा है. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए बेकरार हैं. 

गदर 2 को रिलीज होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं. इसलिए सोचा फिल्म रिलीज से आपको सनी देओल के घर का टूर करा देते हैं. सनी देओल का मुंबई के मालाबार हिल इलाके में आलीशान बंगला है. 

 सनी देओल के बंगले में मॉर्डन लाइफस्टाइल की सारी सुविधाएं मौजूद हैं. एक्टर ने घर पर हाई क्वालिटी के कलरफुल ग्लास लगवाए हुए. इन ग्लासेस पर सूर्य की रोशनी पड़ते ही, वो इंद्रधनुष जैसे कलर में जगमगा उठते हैं. 

सनी देओल ने घर बाहर एक खूबसूरत सा पूल है, जिसका नजारा मिनी समुद्र जैसा दिखता है. घर का गार्डन एरिया भी बेहद शानदार है, जहां बैठकर इंसान नेचर का लुत्फ उठा सकता है. 

सनी देओल के घर के सोफे काफी रिलेक्सिंग नजर आते हैं, जिसमें बैठने के बाद इंसान का शाही ठाठ दिखता है. 


घर की बालकनी से प्रकृति का शानदार दृश्य दिखाई देता है, जो आपकी आंखों को एक सुकून देता है. घर में कई जगहों पर पाम ट्री लगे हुए, जिससे उससे खूबसूरती दोगुनी हो जाती है.

सनी देओल फिटनेस फ्रीक एक्टर हैं. इसलिए उन्होंने घर एक जिम भी बनाई हुई, जहां एक्सरसाइज करने के लिए सारे इक्विपमेंट मौजूद हैं. 

एक्टर के घर का इंटीरियर देखकर पता चलता है कि उनके घर की हर एक चीज पर बारीकी से रिसर्च की गई है. 

सनी देओल ने घर पर थिएटर और छत पर हैलीपैड भी बनाया हुआ. अब समझ सकते हैं कि उन्होंने अपना बंगला तैयार करन में कितनी मेहनत की है.