सनी देओल इन दिनों फिल्म गदर 2 के साथ अपने जुहू स्थित बंगले को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं.
अक्षय कुमार ने की सनी देओल की मदद?
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीते दिन सनी देओल के विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला था. बैंक का कहना था कि सनी ने बंगले पर लिए लोन के 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाए हैं.
हालांकि, सेटलमेंट के बाद बैंक ने 'सनी विला' की नीलामी पर रोक लगा दी है. इसकी वजह उन्होंने टेक्निकल ग्लिच बताई.
वहीं, इसी बीच ऐसी भी खबरें वायरल हुईं कि बंगले का लोन चुकाने में अक्षय कुमार सनी देओल की मदद करेंगे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अक्षय सनी के लोन का बड़ा अमाउंट चुकाएंगे.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया था कि अक्षय और सनी के बीच एक डील हुई है. अक्षय सनी के कर्ज का बड़ा हिस्सा चुकाएंगे. सनी फिर तय समय में अक्षय को पैसे लौटा देंगे.
लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहींं है. इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया है कि 'सनी विला' लोन को लेकर अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच कोई मीटिंग नहीं हुई है. सनी इन दिनों लंदन में हैं, जबकि अक्षय मुंबई में ही हैं.
इन वायरल खबरों पर अब अक्षय कुमार के प्रवक्ता का रिएक्शन भी सामने आ गया है. अक्षय के प्रवक्ता ने इन सभी खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है.
सनी देओल की बात करें तो उनकी फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. तारा सिंह के दमदार एक्शन ने फैंस को क्रेजी कर दिया है.
वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है.
वैसे आपको गदर 2 और OMG-2 में कौन सी फिल्म ज्यादा बेहतर लगी?