60 करोड़ के बजट में बनी गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म के कम बजट को लेकर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अब खुलकर बात की है.
गदर 2 के बजट पर क्या बोले डायरेक्टर?
अनिल शर्मा ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्होंने कम बजट में फिल्म बनाई और कैसे उन्होंने कोस्ट कटिंग की.
Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा- गदर एक ब्रांड है. एक्टर्स भी ब्रांड हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इंडस्ट्री उस समय अच्छा नहीं कर रही थी.
'जो मैं चाहता था, वो (प्रोडक्शन कंपनी) मुझे नहीं दे सकती थी. लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे 60 करोड़ का बजट दिया. ये काफी नहीं था. लेकिन सिचुएशन को ध्यान में रखकर इतना फाइनल किया गया.'
'हम सभी ने, पूरी यूनिट ने कोस्ट कट करने के लिए कम पैसे लिए हैं. मजदूरी न के बराबर ली है हम लोगों ने.'
अनिल शर्मा ने कहा कि सारा पैसा फिल्म के प्रोडक्शन में लगा. डायरेक्टर बोले- लोगों की भीड़ भी पता नहीं कहां से लाए.
'लोगों से रिक्वेस्ट कर करके संस्थानों से लेकर आए. हमने उनसे वादा किया कि सिर्फ खाना देंगे और कुछ नहीं देंगे. ज्यादातर लोग मान भी गए, क्योंकि उनके दिल में गदर के लिए काफी प्यार था.'
अनिल शर्मा ने पहले भी कहा था कि कम बजट होने की वजह से सनी देओल ने फिल्म के लिए अपनी फीस का बलिदान दिया है.
'आज कल हीरो और डायरेक्टर बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं. फिल्में 600 करोड़ के बजट में बनती हैं. कई बार हीरो भी 150 से 200 करोड़ लेते हैं. लेकिन गदर 2 के साथ ऐसा नहीं था. '
'आज कल हीरो और डायरेक्टर बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं. फिल्में 600 करोड़ के बजट में बनती हैं. कई बार हीरो भी 150 से 200 करोड़ लेते हैं. लेकिन गदर 2 के साथ ऐसा नहीं था. '
खैर, फिल्म का बजट भले ही 60 करोड़ हो, लेकिन सनी की फिल्म ने 500 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. आपको गदर 2 कैसी लगी?