बिना शादी के दूसरी बार मां बनेगी एक्ट्रेस, डिलीवरी से पहले Gym में यूं कर रही वर्कआउट

10 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फेमस मॉडल और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं.

दूसरी बार मां बनेंगी गैब्रिएला

गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल ने शादी नहीं रचाई है. दोनों एक दूसरे संग लिव-इन में रहते हैं. 

गैब्रिएला ने अप्रैल में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. पोस्ट पर उन्हें फैंस और सेलेब्स से ढेरों बधाइयां भी मिली थीं.

 प्रेग्नेंसी में ग्रैब्रिएला खुद को सुपरफिट रखने के लिए वर्कआउट पर खास ध्यान दे रही हैं. उन्होंने जिम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

फोटो में गैब्रिएला का पैर नजर आ रहा है. इसके अलावा उन्होंने प्रेग्नेंसी में अपना डे रूटीन भी फैंस संग शेयर किया.

एक फोटो में गैब्रिएला लैपटॉप में कुछ काम करती हुई नजर आ रही हैं. काम के साथ वो अपना दोपहर का स्नैक्स भी एन्जॉय करती हुई देखी जा सकती हैं. 

इससे पहले गैब्रिएला ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

गैब्रिएला के फोटोज पर उन्हें फैंस का प्यार मिला था, उनके होने वाले दूसरे बेबी को लेकर फैंस ने एक्साइटमेंट दिखाई थी.

लेकिन ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए थे. बिना शादी के मां बनने पर कई लोगों ने गैब्रिएला को खरी-खोटी सुनाई थी. उनका कहना था कि ये भारतीय सभ्यता के खिलाफ है. 

कपल की बात करें तो अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला साल 2018 से एक दूसरे संग रिश्ते में है. कपल अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन है.

साल 2019 में अर्जुन और गैब्रिएला के पहले बेबी Arik का जन्म हुआ था. अब अर्जुन की लेडी लव दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.