बिना शादी के दूसरी बार मां बनेगी 36 साल की एक्ट्रेस, बेबी बंप देख ट्रोल्स बोले- शादी भी कर लो

13 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड और फेमस मॉडल Gabriella Demetriades अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

दूसरी बार मां बनेंगी गैब्रिएला

गैब्रिएला ने जब से दूसरी बार मां बनने की गुड न्यूज फैंस संग शेयर की है, वो अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं.

गैब्रिएला ने अब एक बार फिर कूल लुक में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है.

डेनिम, क्रॉप टॉप और ऑरेंज कलर के फंकी सनग्लासेस में गैब्रिएला का लुक देखने लायक है. फैंस उनके अंदाज पर अपना दिल हार रहे हैं.

प्रेग्नेंट गैब्रिएला का स्वैग और एटीट्यूड देखने लायक है. फैंस उनके फोटोज पर हॉट मम्मी, फायर, किलर जैसे कमेंट्स करके तारीफ कर रहे हैं.

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें शादी के बिना गैब्रिएला का प्रेग्नेंट होना ठीक नहीं लगा. कुछ ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए.

हेटर्स गैब्रिएला को शादी करने की सलाह दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें बॉयफ्रेंड अर्जुन रामपाल से शादी कर लेनी चाहिए.

गैब्रिएला की बात करें तो वो एक्टर अर्जुन रामपाल को साल 2018 से डेट कर रही हैं. लेकिन दोनों ने शादी नहीं की है.

गैब्रिएला और अर्जुन का पहले से एक बेटा है Arik. अब वो अपने अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली है. नन्हे मेहमान का कपल को बेसब्री से इंतजार है.