'शादी कितने बच्चों के बाद होगी?', बेबी बंप फ्लॉन्ट करने पर एक्ट्रेस से ट्रोल्स का सवाल, बिना शादी के दूसरी बार बनेगी मां

19  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस Gabriella Demetriades दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं.

एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप 

गैब्रिएला अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. दोबारा फिर मां बनने को लेकर वो काफी उत्साहित भी हैं. हालांकि ट्रोल्स को उनकी खुशी रास नहीं आ रही.

कुछ समय पहले गैब्रिएला ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. अब उन्होंने कुछ नई फोटोज शेयर करते हुए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया है.

फोटो में एक्ट्रेस को रैप अराउंड स्कर्ट और शर्ट पहने देखा जा सकता है. उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा और नैचुरल मेकअप किया है.

गैब्रिएला के इस लुक को देख उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कई ने उन्हें गॉडेस भी बता दिया है.

वहीं ट्रोल्स उनके पीछे लग गए हैं. यूजर्स ने गैब्रिएला से उनकी शादी को लेकर सवाल किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'शादी कितने बच्चों के बाद होगी आपकी?'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'दो बच्चे हो गए तो अब शादी कर लो अर्जुन भाई.' एक और ने कमेंट किया, 'भारतीय संस्कृति का नाम मिट्टी में मिला दिया.' 

Gabriella Demetriades और अर्जुन रामपाल एक बेटे के पेरेंट्स हैं. साल 2018 से कपल एक दूसरे को डेट कर रहा है. अपने दूसरे बच्चे को लेकर दोनों काफी उत्साहित हैं.

गैब्रिएला से पहले अर्जुन रामपाल ने मॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी. दोनों की दो बेटियां भी हैं.