अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड और मॉडल Gabriella Demetriades दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.
गैब्रिएला ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
अप्रैल में गैब्रिएला ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. साथ ही बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
अब एक्ट्रेस ने खूबसूरत कट आउट ड्रेस में एक बार फिर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. इसके साथ उनके पीछे फिर से ट्रोल्स पड़ गए हैं.
फोटो में गैब्रिएला ब्लैक कट आउट ड्रेस पहने पोज करती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में बताया कि वो अपने बंप के साथ क्यूट लुक्स ट्राई कर रही हैं.
इसके साथ ही उन्होंने अपने नाश्ते की झलक भी फैंस को दी. लेकिन ट्रोल्स को एक्ट्रेस की खुशी रास नहीं आ रही है.
गैब्रिएला के फोटो पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने पूछा कि वो शादी कर रही हैं? कुछ का कहना है कि वो रोज एक्ट्रेस से बेहतर खाना खाते हैं.
कुछ यूजर्स का कहना ये भी है कि गैब्रिएला ने 'भारतीय सभ्यता' का मजाक बना दिया है. बिना शादी के वो बेबी बंप दिखा रही हैं, ये गलत है.
इससे पहले Gabriella Demetriades के फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा था कि उनके जैसे युवाओं की मानसिकता खराब करते हैं.
इस बात का करारा जवाब देते हुए गैब्रिएला ने कहा था, 'हां यहां की मानसिकता खूबसूरत जिंदगियों को संसार में लाने के कारण खराब है. ना कि आपके जैसे छोटे दिमाग वालों की वजह से.'
अर्जुन रामपाल और Gabriella Demetriades साल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 2019 में कपल ने अपने पहले बच्चे Arik का स्वागत किया था.