G20 समिट में बजा नाटू नाटू सॉन्ग, राम चरण संग कोरियन एम्बेसडर ने किया डांस 

22 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भारतीय सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक में धमाल मचाने वाली फिल्म RRR का आखिर कौन दीवाना नहीं है. इस फिल्म के गाने नाटू नाटू पर दुनिया नाची है.

G20 में बजा नाटू नाटू

अब अपने इस जोरदार गाने को लेकर सुपरस्टार राम चरण G20 समिट पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने कोरियन एम्बेसडर संग डांस भी किया.

ग्लोबल स्टार बन चुके राम चरण, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने के लिए G20 समिट में पहुंचे थे. यहां उन्होंने नाटू नाटू गाने पर कदम थिरकाए.

इतना ही नहीं राम चरण ने कोरियन एम्बेसडर CHANG Jae-bok को भी अपने साथ नचाया. दोनों का ये डांस देखने लायक था.

G20 समिट के मंच से राम चरण और CHANG Jae-bok का ये वीडियो वायरल हो गया है. इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

कोरियन एम्बेसडर चांग ने खुद भी ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'मूवी स्टार श्री राम चरण जी के साथ स्टेज पर.'

इतना ही नहीं उन्होंने राम चरण संग हाथ मिलाते हुए अपनी फोटो भी शेयर की है. चांग के मुताबिक, सुपरस्टार से मिलना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था.

इससे पहले कोरियन एम्बसी के मेंबर्स ने फिल्म RRR को लेकर अपना प्यार दिखाया था. उन्होंने नाटू नाटू गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ.

राम चरण की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था.