सुपरहिट फिल्म देकर 2 साल रहे बेरोजगार, झेला रिजेक्शन, कौन हैं बॉलीवुड का ये 'फुकरा'?

13 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम जमाना आसान नहीं है. स्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. एक्टर के तौर पर पहचान बनाने के लिए मनजोत सिंह ने भी बहुत कुछ झेला है.

मुश्किल भरा रहा है मनजोत सिंह का सफर

मनजोत सिंह अब एक बार फिर अपनी टोली संग 'फुकरे 3' लेकर आ रहे हैं. फुकरे के पहले और दूसरे पार्ट में भी मनजोत सिंह ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. 

लेकिन फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए मनजोत को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं.

मनजोत ने एक पुराने इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि फुकरे जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी वो 2 साल तक बेरोजगार रहे थे. उनके पास कोई काम नहीं था. 

मनजोत ने कहा था- फुकरे के बाद ऐसा टाइम आया था कि मेरे पास दो साल तक कोई काम नहीं था. मुझे जिस तरह के ऑफर मिल रहे थे, मैं वो नहीं करना चाहता था. 

साल 2019 में अपने एक इंटरव्यू में मनजोत ने ये भी बताया था कि करियर की शुरुआत में सरदार होने की वजह से उन्हें रिजेक्शन भी झेलना पड़ा है. 

मनजोत को कास्टिंग एजेंसी ने कहा था- उन्होंने मेरा पोर्टफोलियो लिया और कुछ दिन बाद कहा- आप सरदार हैं, इसलिए आपके लिए रोल ढूंढना मुश्किल होगा. ये सुनकर मनजोत दंग रह गए थे.

मनजोत के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में 'ओये लकी ! लकी ओये !' से डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म में उन्होंने गर्दा उड़ा दिया था. 

इसके बाद मनजोत उड़ान, फुकरे, फुकरे रिटर्न्स, अजहर, ड्रीम गर्ल 1-2, जैसी फिल्मों में दिखे. अब मनजोत फुकरे 3 के साथ फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं.