4 फरवरी 1990 में जलंधर में जन्मे 33 साल के एक्टर वरुण शर्मा आजकल अपनी फिल्म 'फुकरे 3' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. साल 2013 में 'फुकरे' रिलीज हुई थी, इसी की सीक्वल फिल्म है ये.
वरुण शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है, वो भी खुद की मेहनत से. हालांकि, वह इस मुकाम तक पहुंच पाएंगे, इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने अपने स्ट्रगल पर बात की. उन्होंने बताया कि रियल लाइफ में भी लोग उन्हें 'फुकरा' या फिर 'छिछोरा' कहकर बुलाते हैं.
ये दोनों नाम वरुण को उनकी मां से मिले हैं. वह बचपन में काफी शरारती थे, जिसके बाद उनकी मां उन्हें इन्हीं दोनों नाम से बुलाने लगी थीं.
इसी के साथ एक दिलचस्प किस्सा याद करते हुए वरुण ने बताया कि स्कूल में वो रोज पराठे लेकर जाते थे. इंटरवल होने से पहले ही क्लास के बच्चे उनके पराठे साफ कर देते थे.
ऐसे में वह भूखे रह जाते थे. उन्होंने चालाकी करते हुए बच्चों को पराठे बेचने शुरू कर दिए. 5 रुपये का एक पराठा वरुण बेचते थे और फिर इंटरवल में अपनी पंसद का खाना कैंटीन से खरीदकर खाते थे.
जब एक समय के बाद वरुण को लालच आ गया तो उन्होंने अपनी मां से ज्यादा पराठे बनवाने शुरू कर दिए, यह कहकर कि उन्होंने स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया है, जिसकी वजह से उन्हें भूख ज्यादा लगती है.
एक दिन उनकी मां ने वरुण की यह चोरी पकड़ ली. वह लंच लेकर उनके स्कूल पहुंच गई. ऐसे में वरुण की मां ने उनकी खूब पिटाई की और ये सब करना वरुण ने बंद किया.
बता दें कि वरुण शुरू से ही कॉमेडी की फील्ड में अपना नाम बनाना चाहते थे और आज देखिए उनका यह सपना पूरा हुआ.