40 की उम्र में भी सुपरफिट हैं ये टीवी एक्टर्स, फिटनेस कर देगी हैरान
38 साल के शहीर शेख अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं.
हालांकि, शहीर के अलावा भी कई टीवी एक्टर्स हैं, जो 40+ होने के बावजूद अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं.
एक्टर-होस्ट अनूप सोनी 47 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस से उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
यकीन करना मुश्किल है कि शेखर सुमन 60 साल की उम्र में भी इतने हैंडसम नजर आते हैं.
रोनित रॉय 57 साल के हैं, लेकिन उन्हें देख कर कोई सही उम्र नहीं बता सकता है.
54 साल रोहित रॉय की फिटनेस भी कमाल की है.
48 साल के सुधांशु पांडे को देख कर लगता है कि जैसे इनकी उम्र मानों थम सी गई है.
एजाज खान 47 साल के हैं और इस उम्र में भी उनकी फिटनेस हैरान कर देने वाली है.
40 साल के शालीन भनोट भी फिटनेस को लेकर काफी फोकसड हैं.