पूर्व मिस इंडिया ने छोड़ा 'बिग बॉस 17', सलमान के शो में ड्रग्स केस लॉयर की होगी एंट्री

15 Oct 2023

फोटो- सोशल मीडिया

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' का वैसे तो आगाज हो चुका है, पर टीवी पर ये 15 अक्टूबर से प्रसारित होना शुरू होगा. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर की इनसाइड फोटोज से लेकर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर काफी बज क्रिएट हो रहा है.

मनस्वी ने छोड़ा 'बिग बॉस 17'

खबर आ रही है कि पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई, सलमान के शो का हिस्सा बनने वाली थीं, पर अब वो नहीं आ रही हैं. शो शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही मनस्वी ने बैकआउट कर लिया है. 

मेकर्स के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि मनस्वी के फैन्स उन्हें टीवी पर रियलिटी में देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हो रहे थे. पर अब वो नहीं आ रही हैं तो निराश हो गए हैं. 

खबर यह भी आ रही है कि मनस्वी को वकील सना रईस खान ने रिप्लेस किया है. हां, ये वही वकील हैं जो कई सेलेब्स के ड्रग्स केस को भी हैंडल कर चुकी हैं. मनस्वी शायद बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में आएंगी.

बता दें कि सलमान खान, कंटेस्टेंट्स के साथ एंट्री शूट कर चुके हैं. अब बाकी है तो कंटेस्टेंट्स के फेस रिवील होने का जो कल यानी 15 अक्टूबर को टीवी पर जब शो शुरू होगा तो दिक ही जाएंगी. 

वैसे टीवी की पॉपुलर जोड़ी अंकिता लोखंडे, इस बार अपने पति विक्की जैन के साथ शो में आ रही हैं. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी शो का हिस्सा होंगे. 

इनके अलावा ईशा माल्विया और अभिषेक कुमार भी शो में आ रहे हैं. प्रियंका की कजिन मन्नारा चोपड़ा, सोनिया बंसल, रिंकू धवन, अनुराग डोभाल, खानजादी फिरोजा खान, जिगना वोहरा समेत कई कंटेस्टेंट्स के नाम कन्फर्म हैं, पर सच कल ही पता चल पाएगा.