फॉर्मर एडल्ट स्टार मिया खलीफा की शादीशुदा जिंदगी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. मिया खलीफा ने दो बार शादी रचाई, लेकिन दोनों बार उनका रिश्ता टूट गया.
Pic Credit: Getty Imagesमिया खलीफा ने पहली शादी अपने हाई स्कूल बॉयफ्रेंड से फरवरी 2011 में की थी.
लेकिन पहली शादी के 3 साल बाद 2014 में दोनों अलग हो गए थे और फिर 2016 में दोनों का तलाक हो गया था.
इसके बाद मिया खलीफा ने रॉबर्ट सैंडबर्ग से 2019 में दूसरी शादी रचाई थी. लेकिन शादी के करीब 2 साल बाद जुलाई 2021 में कपल ने अलग होने का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था.
मिया खलीफा ने दूसरे पति रॉबर्ट सैंडबर्ग संग शादी के करीब 2 सालों बाद अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
कपल ने अलग होने की वजह दोनों के बीच के आपसी मतभेद को बताया था.
दूसरे पति से अलग होने के बाद मिया खलीफा का नाम Puerto Rican रैपर Jhay Cortez संग जुड़ा. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें हैं.
मिया खलीफा की दो शादियां टूट चुकी हैं. अब क्या वो बॉयफ्रेंड संग तीसरी शादी करेंगी ?