फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कभी ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध में रहने वाली नुपुर अलंकार को संन्यास लिए काफी वक्त हो चुका है. पर क्या आप जानते हैं अब वे कैसी लाइफ जी रही हैं?
संन्यासी बनीं नुपुर अलंकार
नुपुर इंस्टा पर अपनी धार्मिक जर्नी के वीडियो शेयर करती रहती हैं. आए दिन वो मंदिरों के दर्शन करती नजर आती हैं.
वो कभी कृष्ण भक्ति में लीन दिखती हैं तो कभी भोले बाबा का ध्यान लगाती हैं. माता के दरबार में भी नुपुर अपनी हाजिरी लगाना नहीं भूलतीं.
इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने ग्लैमर को भी त्याग दिया है. वो नो मेकअप लुक, बंधे बाल और भगवा कपड़ों, रुद्राक्ष माला में देखी जाती हैं.
नुपुर के इंस्टा पर कई वीडियोज हैं जिनमें वे पुराने मंदिरों का भ्रमण करती दिखी हैं. इतिहास की जानकारी भी वे लोगों को देती हैं.
कई वीडियोज में नुपुर ध्यान लगाती देखी जाती हैं. नुपुर की ये धार्मिक जर्नी लोगों को काफी इंस्पायर भी करती है.
योगिनी बनकर वो योग साधना करती हैं. नुपुर की इस जर्नी को देखकर कोई नहीं कहेगा कभी उनका नाता ग्लैमर वर्ल्ड से था.
खबरें हैं नुपुर ने संन्यास लेने के बाद परिवार को भी छोड़ दिया है. वो पति से अलग हो गई हैं. चर्चा थी पति, सास-ससुर ने उनके संन्यास लेने के फैसले का सपोर्ट किया था.
उन्होंने इंडस्ट्री में 27 साल काम किया. शक्तिमान, दीया और बाती हम, राजा जी जैसे शोज किए. फिल्म सांवरिया, सोनाली केबल में नुपुर ने काम किया है.