टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडी शो में शुमार 'भाबीजी घर पर हैं' में बड़ा बदलाव हो सकता है.
शो के मेकर्स नई 'गोरी मैम' की तलाश में हैं. एक्ट्रेस फ्लोरी सैनी के नाम को लेकर चर्चाएं हैं.
फ्लोरा वही एक्ट्रेस हैं जो 2018 में राजकुमार राव और श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री' में नजर आई थीं.
फ्लोरा सैनी हिंदी मूवीज के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों और टॉलीवुड में काम कर चुकी हैं.
फ्लोरा ने डेब्यू तेलुगू फिल्म 'प्रेमा कोसम' से किया. उन्होंने कई तेलुगू मूवीज में सपोर्टिंग रोल्स किए हैं.
फ्लोरा की पहली हिंदी फिल्म 2002 में 'भारत भाग्य विधाता' थी. उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया है.
फ्लोरा ने वेब सीरीज 'गंदी बात पार्ट-2' में लीड रोल निभाया. वह पौरुषपुर, मायानगरी, आर्या में भी दिखी हैं.
फ्लोरा कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. फ्लोरा का नाम विवादों में भी आ चुका है.
फ्लोरा सैनी कुछ वक्त पहले जाली वीजा दस्तावेज रखने के आरोप में अरेस्ट हो चुकी हैं.
फ्लोरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
फ्लोरा असल जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश और स्टनिंग हैं.