25th April 2022 By: Sachin Dhar Dubey

'गंदी बात एक्ट्रेस' ने जींस के बटन खोल करवाया फोटोशूट!

वेब सीरीज 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी इन दिनों सुर्खियों में हैं.   

Credit: florasaini instagram

फ्लोरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और तस्वीरें-वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

Credit: florasaini instagram

फ्लोरा के फैंस भी बेसब्री के साथ उनके पोस्ट्स का इंतजार करते रहते हैं. 

Credit: florasaini instagram

हाल ही में फ्लोरा ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो अब वायरल हो गई हैं. 

Credit: florasaini instagram

तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक ब्रा और अनबटन्ड जींस पहने नजर आती हैं. 

Credit: florasaini instagram

फ्लोरा ने दो तस्वीरें शेयर कर फैंस से पूछा कि कौन सी फोटो बेहतर है.

Credit: florasaini instagram

इससे पहले, फ्लोरा टॉपलेस इमेज शेयर कर सनसनी मचा चुकी हैं. 

Credit: florasaini instagram

हाल ही में फ्लोरा ने बताया था कि उन्हें मोटापे की वजह से ट्रोल किया गया. 

Credit: florasaini instagram

फ्लोरा राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मूवी 'स्त्री' में भी दिख चुकी हैं.

Credit: florasaini instagram

फ्लोरा बॉलीवुड, वेब सीरीज के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

Credit: florasaini instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More