सुपरफिट मंदिरा का 'वर्कआउट फ्रॉम होम' देखा?

By: Sachin Dhar Dubey
Pic Credit: mandirabedi instagram
19th October 2021

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. बढ़ती उम्र का उनपर कोई असर नजर नहीं आता. 

फिटनेस फ्रीक मंदिरा नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं. वह अपने वर्कआउट की फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

मंदिरा बेदी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे जिमिंग करती नजर आ रही हैं. 

उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि- एक होता है वर्क फ्रॉम होम और एक होता है वर्कआउट फ्रॉम होम.

मंदिरा ने लिखा, ''मुझे नई बाइक काफी पसंद आ रही है. इससे मुझे ट्रेनर लेड स्पिन क्लासेस लेने में मदद मिलती है.'' 

मंदिरा बेदी के लिए ये साल काफी मुश्किलों से भरा रहा है. एक्ट्रेस ने अपने पति राज कौशल को खो दिया था. 

एक्ट्रेस अपने पति के निधन के बाद काफी टूट गई थीं मगर उन्होंने खुद को संभाला और जीवन की नई शुरुआत का ऐलान किया.

इस दौरान उन्होंने अपने किड्स वीर और तारा का भी ध्यान रखा. उनके साथ मंदिरा क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...