prakash jha

'आश्रम' सीरीज में पम्मी के रोल में दिखीं अदित‍ि, वजन की वजह से होने वाली थीं रिजेक्ट

AT SVG latest 1

27 Feb 2025

Credit: Social Media

image

बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' की पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं है. सीरीज जबसे रिलीज हुई है, तभी से इसने लोगों को अपना मुरीद बनाए रखा है.

'एक बदनाम आश्रम' वेब सीरीज

image

सीरीज की कहानी और दिखाए गए ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को बेहद पसंद आते हैं. सीरीज में हर एक किरदार ऑडियंस का फेवरेट है और यही वजह है कि ये एक हिट वेब सीरीज बनी हुई है.

Snapinsta.app_119582755_763384834460473_3952425781600022210_n_1080

सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा ने एक इंटरव्यू में अपनी वेब सीरीज को लेकर खुलकर बात की थी. उस दौरान उन्होंने सीरीज से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी सुनाया.

Snapinsta.app_482258284_18483641386040455_1239015552287494182_n_1080

प्रकाश झा ने बताया कि वो एक्ट्रेस अदिति पोहानकर की कास्टिंग से सहमत नहीं थे क्योंकि वो अपने किरदार 'पम्मी' के लिए काफी पतली थीं. उनका किरदार 'पम्मी' एक कुश्ती लड़ने वाली लड़की का था.

Snapinstaapp 481000462 18482798974040455 4779364579963659269 n 1080ITG 1740648049164

डायरेक्टर ने कहा, 'मुझे ऑडिशन के दौरान अदिति की कास्टिंग पर शक था. मुझे उसमें एक बात नजर आई थी कि ये अच्छा काम कर सकती है. लेकिन मैं पूरी तरह से सहमत नहीं था कि क्या वो रोल के लिए फिट है या नहीं.'

image

'मुझे याद है सेट पर पहले दिन हमें परेशानियों का सामना करना पड़ा था क्योंकि वो पम्मी के रोल के लिए बहुत पतली दिखाई दे रही थीं. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि वो अपना वजन बढ़ा सकती हैं.'

image

प्रकाश झा ने आगे बताया कि अदिति के इस भरोसे के बावजूद जब वो वापस आईं, तब उनका वजन सिर्फ 750 ग्राम ही बढ़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि वो अदिति के साथ नर्मी से पेश आ रहे थे.

Snapinsta.app_394772882_862906748580373_1147748109382579208_n_1080

लेकिन साथ ही साथ एक्ट्रेस को समझाने की कोशिश करते थे कि अगर वो अपने रोल में फिट नहीं हो पाईं, तो उन्हें ना चाहते हुए भी रिप्लेस करना पड़ सकता है. लेकिन अदिति ने हार नहीं मानी. 

image

उन्होंने अपने किरदार के लिए सही समय पर वजन बढ़ाया और सभी की तारीफ भी लूटी. अब वो सीरीज के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 

image

'एक बदनाम आश्रम' के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट भी रिलीज हो चुका है. सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहानकर के अलावा त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार और चंदर रॉय जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.