'बेचारी गूंगी लड़की...' फिल्ममेकर ने अनिल-बोनी पर लगाए आरोप, कहा- माधुरी को फंसाया

20 June 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित एक समय में बॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइन में से एक थीं. उनकी अदाकारी और डांसिंग की दीवानगी हर तरफ छाई हुई थी.

माधुरी दीक्षित का फिल्मी करियर

माधुरी के करियर की शुरुआत भले ही फ्लॉप फिल्मों से रही लेकिन 'तेजाब' और 'राम लखन' जैसी शानदार फिल्मों के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.

हाल ही में फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने माधुरी को लेकर कुछ बातें कही हैं. उनका कहना है कि वो एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कास्ट कर चुके थे. लेकिन अनिल कपूर और उनके परिवार के कारण ऐसा नहीं हो पाया.

विक्की लालवानी के इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने गोविंदा की फिल्म 'इल्जाम' का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था. मैं उनमें से था जिसने उनके लिए एक सेक्रेटरी ढूंढा.'

'वो मेरी फिल्म में काम करने वाली थीं मगर कुछ लोगों ने परेशानियां खड़ी कर दी थीं. बोनी कपूर, अनिल कपूर, सुभाष घई, और कई लोगों ने ये अफवाह फैला दी कि गोविंदा माधुरी जैसी नई लड़की के साथ काम नहीं करना चाहता.'

पहलाज निहलानी ने आगे कहा, 'मैंने माधुरी को साइन किया, उनके लिए सेक्रेटरी ढूंढा, उन्हें रोल ऑफर किया लेकिन तब भी वो मेरी फिल्म छोड़कर चली गईं. उन्होंने अपने झूठ में उन्हें फंसा लिया था.'

'बेचारी माधुरी एक गूंगी लड़की थी. लेकिन बोनी कपूर और उनकी गैंग ने माधुरी को अपने कब्जे में कर लिया था. जिसके बाद मैंने नीलम कोठारी को अपनी फिल्म के लिए साइन किया.'

बता दें, पहलाज निहलानी ने अपने जमाने में गोविंदा संग ज्यादातर फिल्में प्रोड्यूस की हैं जिसमें से एक 'आंखें' फिल्म भी थी. कुछ समय पहले उन्होंने गोविंदा की ही फिल्म 'रंगीला राजा' भी प्रोड्यूस की थी.