कैसे बना गदर 2 का हैंडपंप सीन? एक्शन डायरेक्टर ने सनी को बताया 'देवता का रूप'

25 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. मूवी ने 14 दिनों में 419 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 

क्या बोले शाम कौशल?

गदर 2 की सक्सेस से पूरी इंडस्ट्री और देओल परिवार खुश है. मूवी के सीन्स पर लोग तालियां बजा रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा हैंडपंप सीन्स की रही.

2001 में आई गदर में हैंडपंप सीन ने अहम रोल प्ले किया था. गदर 2 में ये सीन विक्की के पिता शाम कौशल ने डिजाइन किया है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में इस पर बात की है.

शाम कौशल ने सनी के काम की तारीफ की है. उनके व्यक्तित्व को शांत बताया. लेकिन जैसे ही डायरेक्टर एक्शन बोलते हैं उनमें एकदम से ट्रांसफॉर्म आता है.

वो शांत रहते हैं. ऐसा लगता है जैसे देवता का रूप हैं. सनी देओल स्वीट हैं. लेकिन जब स्क्रीन पर देखो तो ऐसा लगता है किसी शेर को देख रहे हो.

वो शांत रहते हैं. ऐसा लगता है जैसे देवता का रूप है. सनी देओल स्वीट इंसान हैं. वो शांत बिहेव करते हैं. लेकिन जब स्क्रीन पर देखों तो ऐसा लगता है किसी शेर को देख रहे हो.

हैंडपंप सीन पर शाम कौशल ने बताया कि पहले राइटिंग टेबल पर राइटर और डायरेक्टर बैठे. हैंडपंप सीन को एग्जीक्यूट कराना मेरा काम था. थोड़ा सा भी क्लोजअप इधर उधर होता तो सही नहीं रहता.

मैंने अपने दिमाग में कभी उसे हैंडपंप नहीं समझा. मैंने ये सोचा कि सनी पाजी के पीछे उनसे बड़ा हीरो आ गया है. हमने पहले रिवील नहीं किया कि सीन में हैंडपंप आने वाला है.

हमने हैंडपंप को हैंडपंप समझकर शूट नहीं किया था. अनिल शर्मा को सलाम करता हूं कि उन्होंने सीन ऐसा बनाया कि हैंडपंप यूज भी किया और यूज भी नहीं किया.