14 MARCH 2024
Credit: Instagram
टीवी पर छोटा भीम और उसकी पलटन का कमाल बहुत बार देखा होगा. अब आपको इस गैंग को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा.
24 मई को फिल्म छोटा भीम रिलीज हो रही है. इसे राजीव चिलाका ने बनाया है. लीड रोल में यज्ञ भसीन और अनुपम खेर हैं.
जबसे फिल्म का टीजर आया है बच्चों के बीच हलचल मच गई है. यज्ञ के बारे में लोग चर्चा कर रहे हैं. छोटा भीम के रोल में वो दमदार लगे हैं.
अगर गौर फरमाएंगे तो याद आएगा यज्ञ वही चाइल्ड एक्टर हैं जिन्होंने फिल्म पंगा में कंगना रनौत के ऑनस्क्रीन बेटे का रोल प्ले किया था.
यज्ञ जाने माने चाइल्ड एक्टर हैं. वो इंडस्ट्री में सालों से काम कर रहे हैं. उन्होंने टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम किया है.
उनके पिता सरकारी नौकरी में थे और मां ब्यूटी सलून चलाती थीं. लेकिन बेटे की खातिर वो नौकरी छोड़कर उत्तराखंड से मुंबई आए.
शो मेरे साई से यज्ञ ने एक्टिंग करियर शुरू किया था. वो कृष्णा चली लंदन, सीआईडी, द ऑफिस, ये है चाहतें में काम कर चुके हैं.
पंगा उनकी डेब्यू फिल्म थी. इसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया. अब छोटा भीम बनकर वो लोगों को एंटरटेन करेंगे.