बिकिनी में 'आग' लगाती हैं Messi की पत्नी, फिटनेस पर फिदा लोग
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ऐतिहासिक जीत के बाद लियोनेल मेसी के साथ उनकी वाइफ भी चर्चा में आ गई हैं.
लियोनेल मेसी की पत्नी के बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो 34 साल की हैं. कपल के तीन बच्चे भी हैं. लेकिन फिटनेस में उनका कोई जवाब नहीं है.
मेसी की पत्नी अक्सर ही बिकिनी में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं. फैंस उनके सिजलिंग लुक पर दिल हार जाते हैं.
बिकिनी में मेसी की पत्नी अपना टोंड फिगर भी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. उनका अंदाज सुपर इलेक्ट्रिफाइंग है.
एंटोनेला रोकुजो का सोशल मीडिया हैंडल उनकी सिजलिंग तस्वीरों से भरा हुआ है. वे काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं.
एंटोनेला रोकुजो मेसी संग अक्सर अपने वेकेशन से रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
एंटोनेला रोकुजो और लियोनेल मेसी बचपन से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है.