26 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान अपने कमबैक को लेकर लगातार चर्चा में बन हुए थे. इस बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने उनकी बॉलीवुड में वापसी पर रोक लगा दी है.
फवाद खान फिल्म 'अबीर गुलाल' से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे. ये फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी. इसमें उनके साथ वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा ने काम किया है.
अब खबर आई है कि फवाद को 'अबीर गुलाल' में काम करने के लिए करोड़ों रुपये फीस के तौर पर मिल रहे थे. फवाद पाकिस्तानी सिनेमा का बड़ा नाम हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फवाद पाकिस्तानी सिनेमा के सबसे महंगे कलाकारों में से एक भी हैं. वो अपने हर टीवी सीरियल के एक एपिसोड के 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
इतना ही नहीं, फवाद हर फिल्म के 2 करोड़ रुपये लेते हैं. ऐसे में उन्होंने इंडियन फिल्म के लिए बड़ा पेचेक लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, 'अबीर गुलाल' के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये फीस मिली थी.
हालांकि ये बात कितनी सच है और कितनी झूठ इस बात की जिम्मेदारी आजतक नहीं ले सकता. लेकिन ये बात साफ है कि पाकिस्तान से लेकर भारत में फवाद बहुत मशहूर हैं.
पहलगाम में हमले के बाद फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सूत्रों ने बताया कि भारत में इसकी रिलीज पर बैन लगाया गया है.