इतनी बड़ी हो गई फवाद खान-माहिरा की ऑनस्क्रीन बेटी, पहचानना मुश्किल

26 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: @sara.kashif.rajput/ इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी सीरियल 'हमसफर' फैंस का फेवरेट रहा है. इस शो में फवाद खान और माहिरा खान की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.

बड़ी हो गई फवाद-माहिरा की बेटी

ये कहानी अशर और खिरद की थी, जो अलग होने के बाद कई मुश्किलों का सामना करते हैं. शो के अंत में दोनों अपनी बेटी हरीम के साथ खुशी-खुशी रहते हैं.

चाइल्ड आर्टिस्ट सारा काशिफ ने 'हमसफर' में हरीम का रोल निभाया था. छोटी सारा को दर्शकों से खूब प्यार मिला. अब नन्ही सारा बड़ी हो गई हैं.

2012 में सारा को हरीम के किरदार में देखा गया था. तब वो 9 साल की थीं. अब सारा 21 साल की हो गई हैं और एकदम अलग दिखने लगी हैं.

सोशल मीडिया पर सारा काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. यूजर्स उनका बदला लुक देखकर चौंक गए हैं.

तस्वीरों में सारा काशिफ काफी खूबसूरत लग रही हैं. यूजर्स का कहना है कि वो माहिरा खान की बेटी लग रही हैं. दोनों की शक्ल काफी मिलती-जुलती है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'हमसफर' के बाद 'छोटी' नाम के सीरियल में देखा गया था. उन्होंने 'तेरे बिन कैसे जिएं' सीरियल में भी काम किया है.