Top News: हिना ने हिंदुओं से क्यों मांगी माफी? फवाद खान की फिल्म पर लगा बैन

26 Apr 2025

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश देखने को मिला. फवाद खान की फिल्म पर इसकी गाज गिरी. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बॉलीवुड और टीवी सितारे भी गुस्से में हैं. सेलेब्स ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. आतंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

हिना खान ने पहलगाम हमले के बाद हिंदू भाई-बहनों से माफी मांगी. इंडियन साथियों से कहा वो उन्हें अलग थलग ना करें. अगर हम लड़ेंगे, तो उनके इरादे पूरे होंगे.

फवाद खान-वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल इंडिया में रिलीज नहीं होगी. पहलगाम अटैक के बाद ये एक्शन लिया गया. मूवी 9 मई को रिलीज होनी थी.

एक इंटरव्यू में राजा चौधरी से पूछा गया क्या वो फिर से प्यार की तलाश में हैं? उन्होंने कहा- मैं शादी, प्यार के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन अभी इसे प्लान नहीं कर रहा हूं.

राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी सगी बहन पूजा भट्ट के टैलेंट, लुक्स, पर्सनैलिटी के सामने आलिया आधी भी नहीं हैं. पूजा के सामने वो 'पानी कम चाय' हैं.

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर कार्तिक आर्यन ने नई फिल्म का ऐलान किया है, जिसका नाम है नागजिला. इसमें उन्हें इच्छाधारी नाग के रोल में देखा जाएगा.

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन हो गया है. लिवर से जुड़ी बीमारी से वो जूझ रहे थे. एक्स हसबैंड के निधन का एक्ट्रेस को झटका लगा है.

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 का 7 दिन में टोटल नेट कलेक्शन 46 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक ने भरपूर प्यार दिया है.