फवाद की अबीर-गुलाल का खेल खत्म! फिल्म पर रोक के बाद Youtube से हटाए गए गाने

24 APR

Credit: Instagram

फवाद खान-वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल इंडिया में रिलीज नहीं होगी. पहलगाम अटैक के बाद से लगातार इसे बैन करने की मांग हो रही थी. 

फवाद की फिल्म के गाने हटे

फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी. जानकारी के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं होगी.

दूसरी तरफ, फिल्म के दो रिलीज हुए गाने 'खुदाया इश्क' और 'अंग्रेजी रंगरसिया' को यूट्यब इंडिया से हटा दिया गया है.

इन गानों को प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल चैनल A Richer Lens Entertainment पर अपलोड किया गया था. ये सॉन्ग अब इंडियन ऑडियंस के लिए विजिबल नहीं हैं.

इतना ही नहीं म्यूजिक लेबल सारेगामा ने भी अपने यूट्यूब हैंडल से इन गानों को हटा दिया है. सारेगामा ने अबीर गुलाल के साउंडट्रैक के राइट्स लिए थे.

अभी तक प्रोड्यूसर्स और लीड एक्टर्स का इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है. अचानक से मूवी के गाने यूट्यूब से गायब होने पर फैंस शॉक्ड हैं.

इसके अलावा वाणी कपूर ने फवाद खान के साथ 22 अप्रैल को शेयर किया गया प्रमोशनल वीडियो भी डिलीट किया है. इसी दिन पहलगाम में सैलानियों पर हमला हुआ था.

फवाद और वाणी सोशल मीडिया पर पहलगाम में हुए हमले की निंदा कर चुके हैं. इस हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के इंडिया में काम करने पर फिर से रोक लग गई है.