हानिया-माह‍िरा के बाद फवाद-बाबर आजम पर ग‍िरी गाज, ब्लॉक हुए इंस्टा अकाउंट

2 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हिंदुस्तान में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के सोशल मीडिया अकाउंट का ब्लॉक होना जारी है. हानिया आमिर और माहिरा खान के बाद अब फवाद खान पर गाज गिर गई है.

फवाद खान हुए ब्लॉक

हानिया, माहिरा और अन्य पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया पर ब्लॉक होने के बाद यूजर्स के मन में सवाल थे कि आखिर फवाद और आतिफ को क्यों छोड़ा गया है.

सुनने वाले ने यूजर्स की कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है और आतिफ असलम और फवाद खान के अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.

इंस्टाग्राम पर इसका कारण भी बताया गया है. ब्लॉक हुए अकाउंट पर 'See Why' का ऑप्शन है, जिसे खोलने पर बताया जा रहा है कि कानूनी रूप से कंटेंट पर रोक लगाने की मांग हुई है.

फवाद और आतिफ के अलावा क्रिकेटर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रौफ और एथलीट अरशद नदीम को भी ब्लॉक कर दिया गया है.

इससे पहले अली जफर, सजल अली संग अन्य को ब्लॉक किया गया था. इसके अलावा हम टीवी, ARY समेत 15 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी भारत में ब्लॉक किया गया है.

भारत के इस कदम के बदले पाकिस्तान ने एफएम रेडियो पर भारतीय गानों का बजना बैन कर दिया है. पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ये ऐलान किया था.