पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी दूसरी शादी के बाद चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी शादी और उससे जुड़ी रस्मों की फोटोज और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर आ रही हैं.
कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें उन्हें खूबसूरत येलो साड़ी में बड़ी-सी स्माइल देते देखा गया था.
माहिरा ने अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज से एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें आप उन्हें संगीत से भरी महफिल में झूमते देख सकते हैं.
इस महफिल में फेमस सिंगर आबिदा परवीन को गाते देख सकते हैं. उन्होंने अपना फेमस गाना 'झूम झूम' गाया, जिसपर माहिरा संग उनके शौहर सलीम करीम जमकर नाचे.
इस वीडियो में माहिरा और आबिदा के अलावा एक बेहद खास शख्स भी नजर आ रहे हैं. वो कोई और नहीं बल्कि फवाद खान हैं.
फवाद खान, माहिरा की शादी के सेलिब्रेशन का हिस्सा बने थे. वीडियो में उन्हें सफेद कुर्ता पायजामा पहने और शॉल ओढ़े देखा जा सकता है.
फवाद के साथ-साथ यहां पाकिस्तानी एक्टर शहरयार मुनव्वर भी पहुंचे थे. संगर की परफॉरमेंस पर उन्हें भी महफिल में बैठे झूमता देखा जा सकता है.
माहिरा और सलीम ने इस शाम को काफी एन्जॉय किया. ये वीडियो देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. एक्ट्रेस ने अपने दोस्त से 1 अक्टूबर को निकाह किया था.
सलीम करीम और माहिरा खान एक दूसरे के साथ काफी वक्त से रिश्ते मे थे. इस शादी में माहिरा के 14 साल के बेटे को भी देखा गया था.
फवाद खान की बात करें तो उन्हें माहिरा के साथ फेमस टीवी शो 'हमसफर' में देखा गया था. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है.