विजय वर्मा पर दिल हारी हसीना, गुपचुप कर रही रोमांस? बोली- प्यार में कंट्रोल नहीं... 

25 June 2025

Credit: Instagram 

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में फातिमा सना शेख और विजय वर्मा के रोमांस के चर्चे हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों को एक कैफे में साथ देखा गया.

प्यार पर बोलीं फतिमा सना 

इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की बातें होने लगीं. हालांकि, अब तक विजय या सना ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं बोला है.

इस बीच फातिमा ने प्यार को लेकर अपनी राय दी है. फिल्म "मेट्रो... इन दिनों" के प्रमोशन के दौरान उनसे पूछा गया कि उनके लिए प्यार क्या है.

फिल्मीज्ञान संग बातचीत में उन्होंने कहा कि प्यार में अपने आपको सौंप देना. प्यार में गिर जाना. क्यों बोलते हैं प्यार में गिर जाना? क्योंकि कंट्रोल नहीं होता और आप प्यार में पड़ जाते हैं.

विजय वर्मा से पहले फातिमा सना का नाम आमिर खान संग भी जुड़ चुका है. लेकिन उस वक्त भी उन्होंने कभी रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया.

इधर विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे थे, लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें हैं. तमन्ना और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबर ने इनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो विजय वर्मा और फातिमा सना फिल्म 'गुस्ताख दिल' में रोमांस करते नजर आएंगे.