27 June 2025
Credit: @fatimasanashaikh
तमन्ना भाटिया संग रिश्ता टूटने के बाद विजय वर्मा का नाम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख से जुड़ा रहा है. दोनों को इन दिनों साथ भी देखा जा रहा है.
Credit: @itsvijayvarma
लेकिन मीडिया से बातचीत में फातिमा ने विजय को डेट करने की खबरों से इनकार किया था. बताया कि वो सिंगल हैं. ये भी कहा कि आजकल अच्छे लड़के नहीं मिलते.
फैंस फातिमा की बात पर यकीन करते इससे पहले उन्होंने विजय संग नई फोटोज इंस्टा पर शेयर कर दी हैं. जिसने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है.
बीती रात फातिमा और विजय ने मुंबई में फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग को अटेंड किया था. यहां विजय-फातिमा ने साथ में पोज दिए.
दोनो ने इंस्टा पर स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वे जैकी श्रॉफ और तब्बू संग फोटो खिंचाते दिखे.
एक फोटो में विजय और फातिमा साथ में बैठे नजर आए. एक दूसरे के साथ बैठकर वो आइकॉनिक मूवी उमराव जान एंजॉय करते दिखे.
बस फिर क्या था, इन तस्वीरों को देखने के बाद से फातिमा और विजय के रिश्ते में होने की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं.
Credit: @itsvijayvarma
इंस्टा पोस्ट में फातिमा ने फिल्म उमराव जान और रेखा की खूबसूरत अदाओं की तारीफ की है. ये मूवी 44 साल बाद री-रिलीज हुई है.