विजय को डेट कर रहीं फातिमा, खबरों से हुईं परेशान, बोलीं- बुरा लगता है कि...

27 June 2025

Credit: Fatima Sana Shaikh

पिछले कुछ दिनों से फातिमा सना शेख और विजय वर्मा के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. दोनों को साथ में एक रेस्त्रां में गले लगते हुए स्पॉट किया गया था.

फातिमा का फूटा गुस्सा

तभी से फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों साथ हैं. तमन्ना से ब्रेकअप के बाद विजय को दोबारा प्यार मिल गया है. हालांकि, विजय की ओर से फातिमा संग रिश्ते पर अबतक कोई बयान नहीं आया है.

इसके अलावा हाल ही में 'उमराव जान' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भी दोनों को साथ में सेल्फी लेते और पोज देते देखा गया. जिसके बाद फैन्स की उम्मीदें और बढ़ गईं. 

वैसे तो फातिमा ने कुछ इंटरव्यूज में क्लियर किया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं, इसके अलावा कुछ नहीं. इस बार फातिमा ने सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर निशाना साधा है.

फातिमा ने कहा कि एक वक्त पर आपको खुद के बारे में चीजें सुनने में बुरा लगता है. शुरुआत मुझे भी लगा था, जब सारी बातें सामने आ रही थीं. 

फिर मैंने सोचा कि कोई मेरे बारे में एक सेकेंड के लिए सोच रहा है, बातें बना रहा है, इसके बाद वो अपने खुद के बारे में सोचने लगता है. उसको फर्क नहीं पड़ता. 

तब कोई मेरे बारे में नहीं सोच रहा होता है. तब मुझे अहसास हुआ कि सब फालतू है. कोई इंस्टाग्राम या बाकी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिख लेगा कि ओह, इसकी लाइफ में तो ये चल रहा है.

पर दूसरी ओर थोड़ी देर में वो ये सोचने बैठ जाएगा कि मेरी लाइफ में ये सब है, मुझे इससे निकलना है. ये सब सोचकर अब मुझे फर्क पड़ना बंद हो गया है. जिसे जो कहना है कहता रहे.