एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने बताया था कि फातिमा सना शेख को 'धक धक' की शूटिंग के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ा था. उनकी हालत देखकर वो रोने लगी थीं. इसपर फातिमा ने अपनी बात रखी है.
फातिमा ने कहा- मुझे दौरा पड़ा था. पर जब मैं ठीक हुई तो वापस शूट पर लौट गई थी. आप गिरते हो और उठते हो, मैं इसी प्रोसेस में यकीन रखती हूं. अपना 100 पर्सेंट देती हूं.
"मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से कोई कमी रह जाए. हमारी जॉब में मुश्किल हालत कभी भी पैदा हो सकते हैं. तो इन चीजों को हैंडल कैसे करना है मैं बखूबी जानती हूं."
फातिमा ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि तापसी पन्नू की वो जीवनभर शुक्रगुजार रहेंगी. इंडस्ट्री में फातिमा खुद को बड़ा स्टार या ए-लिस्ट सेलेब नहीं मानती. एक्ट्रेस ने कहा- बहुत कम लोग होते हैं जो उन एक्टर्स को फिल्म में कास्ट करते हैं जो स्टार नहीं हैं.
"हम अच्छे एक्टर्स हैं, पर ए-लिस्टर्स में नहीं आते. और ये सच्चाई है. ए-लिस्टर के साथ फिल्म बनाना अलग बात है, क्योंकि बिना प्रमोशन के भी आपकी फिल्म लोग नोटिस करते हैं."
"पर जो प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स हम पर भरोसा रख रहे हैं और फिल्म बना रहे हैं, उनके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. हम लोगों को एक उम्मीद मिलती है, जैसे मुझे मिली. मन में आया कि लोग हमारे साथ भी काम करना चाहते हैं."
बता दें कि फातिमा ने 'धक धक' फिल्म के लिए बाइक चलानी सीखी. वह बाइक राइड कर नई दिल्ली से लेह लद्दाख तक गईं.