26 June 2025
Credit: fatimasanashaikh & itsvijayvarma
फातिमा सना शेख इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में हैं. एक ओर वो बैक टू बैक अपनी अपकमिंग फिल्म्स का प्रमोशन कर रही हैं.
वहीं दूसरी ओर विजय वर्मा संग उनका नाम जोड़ा रहा है. हाल ही में दोनों को एक कैफे में साथ देखा गया था.
फिल्म प्रमोशन के दौरान उनसे रिलेशनशिप पर बात की गई. उन्होंने कहा कि 'रिलेशनशिप में बराबरी होना जरूरी है. रिश्ते में एक-दूसरे की राय जानना जरूरी है.'
'जरुरत पड़ने पर दोनों को ही समझौता करना चाहिए. रिलेशनशिप वही अच्छा होता है, जब दो लोग खुद को खोए बिना उसे अच्छे से निभाएं.'
एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या अब तक उन्हें कोई मिला? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'अच्छे लड़के हैं ही नहीं यार. कोई नहीं है मेरी लाइफ में.'
आगे वो कहती हैं 'फिल्मों में अच्छे लड़के होते हैं.' विजय वर्मा से पहले उनका नाम आमिर खान संग जोड़ा गया था. लेकिन कभी उन्होंने अपना रिश्ता कंफर्म नहीं किया.
वहीं विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे थे, लेकिन चर्चा है कि इस साल फरवरी में दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों में से किसी ने भी ब्रेकअप पर बात नहीं की है.