15 june 2025
Credit: @anushkasharma
आज यानि 15 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसी हस्तियां हैं जो इस दिन को सेलिब्रेट कर रही है.
Credit: @anushkasharma
सोशल मीडिया पर लोग अपने पिता को याद कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पोस्ट वायरल है.
एक्ट्रेस अनुष्का ने अपने पिता अजय कुमार शर्मा के साथ-साथ अपने पति विराट कोहली के लिए पोस्ट शेयर की है.
दरअसल एक्ट्रेस ने वामिका के चौथे बर्थडे के जश्न से अपने पिता की एक फोटो शेयर की. जबकि दूसरी फोटो में वामिका ने अपने पिता विराट के लिए एक सरप्राइज दिखाया.
अनुष्का ने जो फोटो शेयर की उसकी पहली फोटो में उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जबकि दूसरी फोटो में फादर्स डे का ग्रीटिंग कार्ड है. जिसमें विराट के लिए एक दिल को छू लेने वाला मैसेज है, जिसमें बेटी वामिका के हाथ से लिखा हुआ नाम है.
इस ग्रीटिंग कार्ड पर लिखा था- वह मेरे भाई जैसा दिखता है. वह मजेदार है. मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं. वामिका.'
पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- उस पहले आदमी को, जिसे मैंने प्यार किया था और वो पहला आदमी जिसे हमारी बेटी करती है. सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं.