15 june 2025
Credit: INSTAGRAM
15 जून को पूरे दुनिया में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता पर प्यार लुटाता नजर आ रहा है.
इसी कड़ी में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी बाप-बेटियों की जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी बेटियों से बहुत प्यार करते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान का. शाहरुख अपनी बेटी को प्यार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा के बीच एक स्पेशल फ्रेंडशिप है. कई मौकों पर रणबीर को राहा पर प्यार लुटाते हुए देखा गया है.
वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. लेकिन इतना तय है कि रणवीर सिंह अपनी नन्ही सी बच्ची को बहुत प्यार करते हैं
सुनील शेट्टी और उनकी बेटी अथिया शेट्टी की बॉन्डिंग काफी मजबूत रही है. सुनील अक्सर बेटी अथिया की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं.
अनुष्का और विराट कोहली अपनी बेटी वामिका पर काफी प्यार लुटाते हैं. विराट को अक्सर अपनी बेटी के साथ समय बिताते हुए देखा गया है.
सारा अली खान ने 2024 में फादर्स डे पर अपने पिता सैफ अली खान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें सारा ने अपने पिता को पार्टनर इन क्राइम कहा था.