17 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

पिता बनने वाले हैं शोएब, प्रेग्नेंट दीपिका के हैंडल कर रहे मूड स्विंग, जाहिर की खुशी

एक्साइटेड हैं शोएब

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. 

इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए दोनों ही बेबी मून पर गए हुए हैं. 

शोएब और दीपिका साथ में कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

हाल ही में शोएब से जल्द ही पापा बन जाने की फीलिंग के बारे में पूछा गया. 

शोएब ने कहा कि दीपिका को लेकर मैं पहले ट्रायमिस्टर में काफी सतर्क रहा. 

'दूसरा ट्रायमिस्टर हम दोनों के लिए ही काफी रिलैक्सिंग था. हम स्ट्रेस में नहीं थे.' 

'तीसरे ट्रायमिस्टर में पिता बनने को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. एक जिम्मेदारी वाली फीलिंग आ रही है. दीपिका भी स्ट्रेस में नहीं है.' 

शोएब ने बताया कि जब भी उन्हें फ्री टाइम मिलता है तो दीपिका द्वारा भेजे प्रेग्नेंसी की चीजों को वह पढ़ते हैं. 

शोएब ने कहा कि ये सब मैं इसलिए पढ़ता हूं, क्योंकि मुझे महसूस होता है कि उस मोमेंट पर दीपिका कैसा महसूस कर रही है. 

दीपिका ने इसी इंटरव्यू में कहा कि शोएब मेरा बहुत ध्यान रख रहे हैं. वह चीजें समझते हैं. 

'मैं कैसा महसूस करती हूं, वह जान पाते हैं. मुझे बहुत झेला है. मेरे हर तरह के मूड स्विंग्स वह झेल रहे हैं.'