ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, बताया कैसा है दामाद, क्यों नहीं बेटी की शादी से ऐतराज?

11 OCT 2023

Credit: Instagram

बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान ससुर बनने वाले हैं. उनकी 26 साल की बेटी आयरा खान मंगेतर नुपुर शिखरे संग शादी कर रही हैं.  

ससुर बनने वाले हैं आमिर

आमिर ने अपनी इकलौती बेटी की शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है. एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी 3 जनवरी 2024 को अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत करेगी. 

श्वेता तिवारी 

News18 को दिए इंटरव्यू में आमिर ने दिल खोलकर अपने दामाद की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने बताया कि उनके दामाद में क्या-क्या क्लालिटीज हैं. 

श्वेता तिवारी 

आमिर ने बताया कि उनके दामाद का निक नेम Popoye है, क्योंकि उनकी बाजू Popoye की तरह लगती हैं.

श्वेता तिवारी 

आमिर बोले- मेरी बेटी ने जो लड़का चुना है, वो एक ट्रेनर है. वो बहुत शानदार लड़का है. आयरा जब डिप्रेशन में थी, तब उन्होंने ने ही मेरी बेटी का साथ दिया. 

श्वेता तिवारी 

वो हमेशा हर सिचुएशन में उसके साथ खड़ रहा है. आयरा को हमेशा इमोशनली सपोर्ट किया है.

श्वेता तिवारी 

मुझे खुशी है मेरी बेटी ने ऐसे लड़के को चुना है. दोनों साथ में काफी खुश हैं. एक दूसरे के साथ काफी अच्छे से कनेक्ट करते हैं और एक दूसरे की बहुत ज्यादा केयर भी करते हैं. 

श्वेता तिवारी 

आमिर ने ये भी कहा कि वो बेटी की शादी पर खूब रोएंगे. एक्टर बोले- मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं. उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं, ये तो तय है. 

श्वेता तिवारी 

आमिर की बात करें तो वो आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में दिखे थे. इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया था. लेकिन अब वो सनी देओल संग एक 'लाहौर 1947' लेकर आ रहे हैं. 

श्वेता तिवारी