14 September, 2022 (Photos: Social Media)

फरमानी का 1 cr का स्टूडियो है आलीशान, अंदर क्या खास?

कभी गरीबी में जिंदगी काट चुकीं  फरमानी नाज आज बड़ी स्टार हैं. उनके गाने रिलीज होते ही हिट होते हैं.

यूट्यूब सिंगिंग से फरमानी ने खूब नाम कमाया. फिर उन्होंने रिकॉर्डिंग के लिए आलीशान स्टूडियो बनवाया.

फरमानी के इस स्टूडियो की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. ये आलीशान स्टूडियो 1 करोड़ में बना है.

इसका खुलासा खुद फरमानी ने अपने एक व्लॉग में किया है. स्टूडियो में सारी लैविश सुविधाएं हैं.

व्लॉग में फरमानी ने अपने पूरे स्टूडियो का टूर करवाया था. कहा था अंदर से देखोगे तो होश उड़ जाएंगे.

फरमानी के स्टूडियो में जिम की व्यवस्था है. मेहमानों के रुकने का पूरा इंतजाम है. स्पेशल बैठक रूम है.

रियाज के लिए स्पेशल रूम है, जहां  उनके भाई फरमान अक्सर प्रैक्टिस करते हैं. यहां एक लिपसिंग रूम भी है.

स्टूडियो के रिकॉर्डिंग रूम में छोटा सा मंदिर भी है जहां मां सरस्वती की मूर्ति रखी है.

स्टूडियो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है. जिसकी वजह से पल पल पर नजर रखी जाती है.