पकड़ी गई फरमानी की चोरी, अब होगा एक्शन?
हर हर शंभू गाना गाकर रातोंरात स्टार बनीं फरमानी नाज सुर्खियों में हैं.
फरमानी की चोरी पकड़ी जा चुकी है. जिस गाने को उन्होंने अपना बताया वो उनका नहीं है.
हर हर शंभू गाने के असली लिरिसिस्ट जीतू शर्मा ने सामने आकर सच का खुलासा किया है.
जीतू शर्मा ने कहा कि फरमानी नाज को गाने का क्रेडिट उन्हें देना होगा.
जीतू ने बताया कि उन्होंने इस गाने को लिखा और अभिलिप्सा पंडा ने इसे गाया था.
इसके फरमानी ने अपने यूट्यूब चैनल से हर हर शंभू गाने को डिलीट कर दिया.
फरमानी नाज के वीडियो को देखने के बाद जीतू ने कानूनी कदम उठाने का ऐलान भी किया था.
फरमानी का वीडियो हटने से जीतू शर्मा काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि ये बड़ा एक्शन है.