13 अगस्त 2022 
फोटो सोर्स: फेसबुक

पकड़ी गई फरमानी की चोरी, अब होगा एक्शन?

हर हर शंभू गाना गाकर रातोंरात स्टार बनीं फरमानी नाज सुर्खियों में हैं.

फोटो सोर्स: फेसबुक

फरमानी की चोरी पकड़ी जा चुकी है. जिस गाने को उन्होंने अपना बताया वो उनका नहीं है.

फोटो सोर्स: फेसबुक

हर हर शंभू गाने के असली लिरिसिस्ट जीतू शर्मा ने सामने आकर सच का खुलासा किया है.

फोटो सोर्स: फेसबुक

जीतू शर्मा ने कहा कि फरमानी नाज को गाने का क्रेडिट उन्हें देना होगा. 

फोटो सोर्स: फेसबुक

जीतू ने बताया कि उन्होंने इस गाने को लिखा और अभिलिप्सा पंडा ने इसे गाया था.

फोटो सोर्स: फेसबुक

इसके फरमानी ने अपने यूट्यूब चैनल से हर हर शंभू गाने को डिलीट कर दिया. 

फोटो सोर्स: फेसबुक

फरमानी नाज के वीडियो को देखने के बाद जीतू ने कानूनी कदम उठाने का ऐलान भी किया था.

फोटो सोर्स: फेसबुक

फरमानी का वीडियो हटने से जीतू शर्मा काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि ये बड़ा एक्शन है.

फोटो सोर्स: फेसबुक
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More