शाहरुख को बेटे जैसा मानती हैं फरीदा जलाल, बोलीं- उनकी मां नहीं थीं इसल‍िए...

11 March 2025

Credit: Social Media

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में करीब 30 सालों से हैं. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में अपने दम पर डिलिवर की हैं. 

शाहरुख पर बोलीं फरीदा जलाल

उन्होंने अपनी लाइफ में खूब सारी दौलत-शौहरत देखी है लेकिन उनकी इस सक्सेस को उनके माता-पिता कभी नहीं देख पाए जिसका शाहरुख को भी पछतावा है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू के अंदर लेजेंडरी एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने कहा है कि चूंकि वो शाहरुख खान की मां का किरदार कई बार प्ले कर चुकी हैं इसलिए उन्होंने उनके साथ मां-बेटे जैसा रिश्ता महसूस होता है.

फरीदा जलाल ने कहा, 'मैंने शाहरुख के साथ कई सारी फिल्में की हैं जिसमें मैं उनकी मां बनी हूं. मुझे उनके साथ वो मां-बेटे का रिश्ता महसूस होता है.'

'मुझे सचमुच ऐसा महसूस होता है और क्योंकि उनकी भी लाइफ में मां नहीं थीं तो मुझे यही लगता था कि मैं उन्हें और भी मां जैसी ममता वाला प्यार दूं. वो ममता मेरे अंदर से अपने आप आती थी.'

फरीदा जलाल ने शाहरुख के साथ काफी बार स्क्रीन शेयर की है. वो आगे बताती हैं कि एक्टर शुरुआत में काफी शरमाते थे लेकिन जब उन्होंने उन्हें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सेट पर देखा तो वो काफी बदल गए थे. 

फरीदा जलाल ने कहा, 'वो पहले काफी शरमाते थे. अपने आप में रहते थे. लेकिन डीडीएलजे के सेट पर वो एक अलग शाहरुख खान थे. सक्सेस आपके साथ ये भी करती है.'

बात करें फरीदा जलाल की, तो 70 के दशक में उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स जैसे राजेश खन्ना, संजीव कुमार के साथ काम किया हुआ है. पिछले साल उन्हें संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंड़ी' में भी देखा गया था.