जब हाउसवाइफ बनकर रह गई थीं फरीदा जलाल, पति के कहने पर मुंबई छोड़ा मगर...

3 MAR 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने तबरेज बरमावर से 1978 में शादी कर करियर से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने इस बारे में बात की और बताया कि ये फैसला उनका खुद का था. 

फरीदा ने छोड़ दी थी इंडस्ट्री

फरीदा ने कहा कि हमारी मुलाकात जीवन रेखा फिल्म के सेट पर हुई थी, जहां हमारी रेखाएं मिल गई थी. वो बिल्कुल मेरे ऑपोजिट नेचर के थे. हमें प्यार हुआ और शादी हुई. 

गलट्टा प्लस से फरीदा ने बताया कि शादी के बाद वो मुंबई छोड़कर बेंगलुरू रहने चली गई थीं. लेकिन इसकी वजह ससुराल या पति नहीं थे बल्कि ये फैसला उन्होंने खुद लिया था. 

फरीदा बोलीं- मैं साइड रोल्स कर रही थी. तब 70s में मैं फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में होती थी. मल्टी-स्टारर फिल्मों का दौर चल गया था. हेमा मालिनी, परवीन बाबी लीड में होती थीं. 

हमारे लिए बचता ही क्या था. कॉमेडियन के रोल्स मिलते थे जो मैंने कभी नहीं किए. बहुत ऑफर मिलते थे. मैं वो करना ही नहीं चाहती थी क्योंकि कुछ करने को होता ही नहीं था. 

तो मेरा ब्रेक लेना बहुत आसान था. तो जब मेरे पति ने कहा कि दूसरे शहर में शिफ्ट होना है, तो मैंने कहा हां बिल्कुल. मेरी शादी सही वक्त पर हुई, बेटा हुआ. मैं हर तरह से खुश रही. 

फरीदा आगे बोलीं- मैंने जिंदगी के हर रूप देखे हैं. मैं हाउस वाइफ भी रही, मेरे पति ऑफिस जाते थे. मैं बेटे का ध्यान रखती थी. बहुत अच्छा लगता था. 

लेकिन एक दिन मुझे एहसास हुआ कि क्या सच में मैं फिल्मों की दुनिया छोड़ चुकी हूं. मैं शॉक्ड थी. सोच में पड़ गई थी, और हंसते हुए खुद से बोली कि क्या सच में मैंने इतना ही काम किया है. 

फरीदा ने बताया कि फिर उन्होंने 1991 में हिना फिल्म से कमबैक किया था. इसके लिए ऋषि कपूर ने उन्हें राजी किया था. वो जिद्द पर अड़े थे कि उनकी मां का रोल फरीदा ही करेंगी.