29 July 2022

स्टाइलिश हैं फरहान अख्तर की बेटी

फोटो- इंस्टाग्राम 

एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और होस्ट फरहान अख्तर के बेटी शाक्य अख्तर से मिले हैं आप?

फोटो- इंस्टाग्राम 

फरहान अख्तर दो बेटियों के पिता हैं. उनकी बेटी शाक्य काफी फैशनेबल और पॉपुलर हैं. 

फोटो- इंस्टाग्राम 

शाक्य, फरहान की पत्नी अधुना अख्तर की बेटी हैं. शादी के 15 साल बाद फरहान-अधुना अलग हो गये थे. 

फोटो- इंस्टाग्राम 

फरहान सोशल मीडिया पर अकसर शाक्य के साथ फोटो पोस्ट करते देखे जाते हैं. दोनों के बीच एक खास बॉन्ड दिखता है. 

फोटो- इंस्टाग्राम 

जिस तरह फरहान अख्तर यूनीक पर्सनैलिटी के लिये फेमस हैं.  वैसे ही शाक्य भी हटके फैशन के लिये जानी जाती हैं. 

फोटो- इंस्टाग्राम 

शाक्य महज 21 साल की हैं, लेकिन छोटी सी उम्र में उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है. 

फोटो- इंस्टाग्राम 

शाक्य अपने पिता के अलावा दादा-दादी जावेद अख्तर और शबाना आजमी के बेहद करीब हैं. 

फोटो- इंस्टाग्राम 

शाक्य के इंस्टाग्राम पर करीब 12 हजार फॉलोअर्स हैं, उनकी हर तस्वीर में एक कॉन्फिडेंस नजर आता है. 

फोटो- इंस्टाग्राम 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More