स्टाइलिश हैं फरहान अख्तर की बेटी
एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और होस्ट फरहान अख्तर के बेटी शाक्य अख्तर से मिले हैं आप?
फरहान अख्तर दो बेटियों के पिता हैं. उनकी बेटी शाक्य काफी फैशनेबल और पॉपुलर हैं.
शाक्य, फरहान की पत्नी अधुना अख्तर की बेटी हैं. शादी के 15 साल बाद फरहान-अधुना अलग हो गये थे.
फरहान सोशल मीडिया पर अकसर शाक्य के साथ फोटो पोस्ट करते देखे जाते हैं. दोनों के बीच एक खास बॉन्ड दिखता है.
जिस तरह फरहान अख्तर यूनीक पर्सनैलिटी के लिये फेमस हैं. वैसे ही शाक्य भी हटके फैशन के लिये जानी जाती हैं.
शाक्य महज 21 साल की हैं, लेकिन छोटी सी उम्र में उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है.
शाक्य अपने पिता के अलावा दादा-दादी जावेद अख्तर और शबाना आजमी के बेहद करीब हैं.
शाक्य के इंस्टाग्राम पर करीब 12 हजार फॉलोअर्स हैं, उनकी हर तस्वीर में एक कॉन्फिडेंस नजर आता है.