पिता जावेद की शबाना संग शादी से गुस्से में थे फरहान, बोले- धोखा दिया, कैसे सुधरे रिश्ते?

22 APR 2025

Credit: Instagram

गीतकार जावेद अख्तर की दो बार शादी हुई है. हनी ईरानी को तलाक देकर उन्होंने शबाना आजमी को जीवनसाथी बनाया था.

फरहान का छलका दर्द

आज भले ही दोनों परिवारों के बीच रिश्ते अच्छे हैं. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. जावेद के दूसरी शादी करने से उनके बच्चों (फरहान-जोया) को फर्क पड़ा था.

सलीम-जावेद पर बनी डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंगमैन में फरहान ने दिल खोलकर बात की. उन्होंने बताया कैसे पिता की दूसरी शादी के बाद वो दुखी थे.

वो कहते हैं- एक समय था जब मैं गुस्से में था. मुझे लगा जैसे पिता ने हमें धोखा दिया है. बड़ा होते हुए मैंने उन सभी इमोशंस को महसूस किया जो आमतौर पर फील होते हैं.

पिता के साथ नॉर्मल होने में मुझे वक्त लगा था. बाप-बेटे का ये रिश्ता नॉर्मल  करने के लिए शबाना आजमी ने बड़ा रोल प्ले किया था.

जोया ने कहा- पिता से अलग होने के बाद हम मां के साथ रहते थे. मुझे मां के साथ ज्यादा रहने का मौका मिला.

लेकिन पिता संग नॉर्मल होने में वक्त लगा. मुझे भी लगता है शबाना की वजह से पिता संग हमारे रिश्ते फिर से सुधर पाए.

सीरीज में जावेद ने भी माना कि पहली पत्नी हनी ईरानी के साथ उन्होंने अच्छा नहीं किया. वो गिल्टी फील करते हैं. शादी टूटने का जिम्मेदार खुद को मानते हैं.

लेकिन अब शबाना, हनी, जावेद के आपस में अच्छे रिलेशन हैं. शबाना गीतकार जावेद के बच्चों संग भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.