20 February 2022 By: Sachin Dhar Dubey


    कौन हैं फरहान अख्तर की दुल्हनिया?

न्यूली मैरिड कपल फरहान और शिबानी   की शादी की पहली तस्वीर लीक हो चुकी है. सूटेड बूटेड लुक में फरहान हैंडसम लगे तो शिबानी रेड कलर के गाउन में स्टनिंग लग रही हैं.

Pic credit: Yogen shah instagram

शिबानी दांडेकर पेशे से सिंगर, एक्ट्रेस और एंकर हैं. 

Pic credit: shibanidandekar

करियर की शुरुआत शिबानी ने बतौर एंकर एक अमेरिकन टीवी शो से की थी. 

Pic credit: shibanidandekar

इंडिया वापस आने के बाद शिबानी ने कई हिंदी शोज में काम किया और इवेंट्स को होस्ट किया जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई. 

Pic credit: shibanidandekar

लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें पहचान साल 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप  को-होस्ट करने के बाद मिली. 

Pic credit: shibanidandekar

  शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर भी पॉपुलर वीजे और सिंगर हैं.

Pic credit: shibanidandekar

शिबानी के करियर की बात की जाए तो रॉय फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया था. 

Pic credit: shibanidandekar

 इसके बाद उन्हें शानदार सुल्तान, नूर  जैसी फिल्मों में देखा गया.

Pic credit: shibanidandekar
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More