कौन हैं फरहान अख्तर की दुल्हनिया?
न्यूली मैरिड कपल फरहान और शिबानी की शादी की पहली तस्वीर लीक हो चुकी है. सूटेड बूटेड लुक में फरहान हैंडसम लगे तो शिबानी रेड कलर के गाउन में स्टनिंग लग रही हैं.
शिबानी दांडेकर पेशे से सिंगर, एक्ट्रेस और एंकर हैं.
करियर की शुरुआत शिबानी ने बतौर एंकर एक अमेरिकन टीवी शो से की थी.
इंडिया वापस आने के बाद शिबानी ने कई हिंदी शोज में काम किया और इवेंट्स को होस्ट किया जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई.
लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें पहचान साल 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को-होस्ट करने के बाद मिली.
शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर भी पॉपुलर वीजे और सिंगर हैं.
शिबानी के करियर की बात की जाए तो रॉय फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया था.
इसके बाद उन्हें शानदार सुल्तान, नूर जैसी फिल्मों में देखा गया.
Pic credit: shibanidandekar