हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़-लिख कर अच्छे इंसान बनें. एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर भी अपनी बेटी की अचीवमेंट पर खुश दिखाई दे रहे हैं.
फरहान की बेटी शाक्य ग्रेजुएट हो गई है. इस खुशी के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में फरहान बेटी शाक्य और फैमिली के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
शाक्य के ग्रेजुएट होने पर उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारी ग्रेजुएट शाक्य को बधाई.
एक परिवार के रूप में वहां उपस्थित होना और आपकी उपलब्धि का जश्न मनाना एक गौरवपूर्ण क्षण है.
शाक्य अख्तर, फरहाना अख्तर की पहली पत्नी अधुना की बेटी हैं. शाक्य अपने पेरेंट्स के अलावा दादा-दादी के भी बेहद करीब हैं.
यही वजह है कि उनकी लाइफ के बड़े दिन पापा के साथ दादा जावेद अख्तर भी उनके साथ मौजूद रहे.
शाक्य सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्हें सिंगिंग का शौक है. वो LGBTQ कम्यूनिटी को सपोर्ट करती हैं और प्राइड मार्च में भी हिस्सा लेती हैं.