'दूर रहिए...', बच्चों के साथ दिखे फरदीन, लगाई पैप्स की क्लास, ट्रोल्स बोले- इतना एटीट्यूड

18 OCT 2023

Credit: Instagram

फरदीन खान ट्रोल्स का शिकार हो रहे हैं. एक्टर ने पैप्स की क्लास लगा डाली तो यूजर्स ने उनके एटीट्यूड में दिक्कत बता दी. 

ट्रोल हुए फरदीन

फरदीन खान अपने दोनों बच्चों संग घूमने निकले थे. एक्टर शॉप से बाहर आए ही थे कि उन्हें पैपराजी ने घेर लिया. 

फरदीन को लगा कि उनके बच्चे अन्कम्फर्टेबल हो जाएंगे इसलिए उन्होंने कैमरामैन्स को दूर रहने के लिए कहा. 

फरदीन ने कहा- प्लीज दूर रहिए, मैं बच्चों के साथ हूं. हालांकि पैप्स ने उनकी बात मान थोड़ी दूरी भी बना ली. इसके बाद वो थैंक्यू कह कर चले गए. 

लेकिन यूजर्स को उनका पैप्स को इस तरह से टोकना पसंद नहीं आया. कई लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

एक ने कहा- इतना एटीट्यूड किस बात का है? दूसरे ने लिखा- बच्चों को खा थोड़े ना जाएंगे. 

वहीं कई और ने कहा- तो बच्चों के साथ होने का क्या मतलब है. वो भी इंसान ही हैं, राक्षस थोड़ हैं. इतना रूड क्यों?

हालांकि कई लोग फरदीन के सपोर्ट में भी आए और कहा- बच्चों को ऐसी आदत नहीं होती है. फरदीन ने क्या गलत कहा. 

खबर है कि फरदीन सालों बाद पर्दे पर कमबैक की तैयारी में हैं. हाल ही में उनके तलाक की भी खबर आई थी.