6 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
14 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक्टर फरदीन खान स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. एक्टर को संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में देखा जाएगा.
काफी वक्त से फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर फरदीन खान चर्चा में चल रहे थे. अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से उनका नाम जोड़ा जा रहा था. लेकिन अब उनके नए प्रोजेक्ट और लुक का खुलासा हो गया है.
फरदीन खान, डायरेक्टर भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आने वाले हैं. इससे उनका लुक सामने आ गया है, जो एकदम किलर है.
इस सीरीज में फरदीन खान, वली मोहम्मद नाम के नवाब का किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्हें कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने ठाठ के साथ बैठे देखा जा सकता है.
फरदीन के अलावा शेखर सुमन इस सीरीज का हिस्सा हैं. उन्हें नवाब जुल्फिकार के रूप में देखा जाएगा. शेखर का अपनी मूंछों को तांव देने का अंदाज ही काफी कुछ बयां कर रहा है.
शेखर के बेटे अध्ययन सुमन भी 'हीरामंडी' का हिस्सा हैं. उनके किरदार का नाम जोरावर है, जो लज्जो (रिच चड्ढा) की मोहब्बत में है. लेकिन क्या वो अपने प्यार को बचा पाएगा?
एक्टर ताहा शाह भी भंसाली की सीरीज में नजर आएंगे. उनके किरदार का नाम ताजदार है, जो प्यार और संस्कृति के बीच फंसा है. शो के नवाबों को देख साफ है कि ये सीरीज बेमिसाल होने वाली है.
'हीरामंडी', 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. इस सीरीज के साथ भंसाली और एक्टर फरदीन खान अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. फैंस को इसे देखने का बेसब्री से इंतजार है.