पिता की मौत से टूटा एक्टर, एक्टिंग से लिया लंबा ब्रेक, बोला- अफसोस होता है...

12 JUNE

Credit: Instagram

फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली की हीरामंडी सीरीज से एक्टिंग में वापसी की है. लेकिन एक्टर लंबे समय से ब्रेक पर थे. 

फरदीन को हुआ पछतावा

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फरदीन ने बताया कि उन्होंने पिता की मौत के बाद ब्रेक लिया था. वो उस दौरान सदमे में थे. 

फरदीन बोले- मैंने अपने पिता को खोया था. मुझे कुछ वक्त चाहिए था. पर्सनल लेवल पर वो मेरे लिए मुश्किल वक्त था. बाकी बातें भी थीं, जिनके बारे में मैं पहले ही कह चुका हूं. 

हमें पेरेंट्स बनने में भी दिक्कत हो रही थी. इसलिए हमने IVF की राह चुनी थी, जो कि काफी चैलेंजिंग होती है. ये भी एक वजह थी मेरे ब्रेक लेने की. 

हालांकि मैं लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहता था, लेकिन फिर जब मेरी बेटी पैदा हुआ तो मैं पिघल गया, लगा उसके साथ और वक्त बिताना है. 

मैं ब्लेस्ड हूं कि मेरे पास लग्जरी है. इसलिए सब हो पाया. मैंने सोचा था कि कुछ साल बाद वापसी कर लूंगा. लेकिन जैसा सोचा था वो हो नहीं पाया. 

फरदीन बोले- आज जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो अफसोस होता है. लगता है कि अच्छा होता अगर इतना लंबा ब्रेक ना लिया होता तो. 

फरदीन के पिता फिरोज खान का देहांत 2009 में हुआ था. वहीं बेटी Diani Isabella का जन्म 2013 और बेटे Azarius का जन्म 2017 में हुआ था. 

फरदीन ने नताशा माधवानी से 2005 में शादी की थी. 18 साल साथ बिताने के बाद कपल 2023 में अलग हो गए.