बच्चों की खातिर छोड़ी शराब, 5 साल पहले उठाया था कदम, एक्टर बोला- मेरी जिंदगी...

7 June 2025

Credit: Fardeen Khan

बीते साल 2024 में फरदीन खान ने वेब सीरीज 'हीरामंडी' से पर्दे पर वापसी की थी. अहम किरदार निभाते ये नजर आए थे. दर्शक भी इनकी एक्टिंग से काफी इम्प्रेस हुए थे. 

फरदीन ने सुनाई आपबीती

अब ये 'हाफसफुल 5' में नजर आ रहे हैं. अपने सिनेमैटिक कमबैक को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में फरदीन ने अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ राज खोले. 

फरदीन ने बताया कि उन्हें शराब छोड़े 5 साल हो गए हैं, लेकिन जब वो ये कोशिश में जुटे थे तो उनके लिए वो मोमेंट काफी स्ट्रगलिंग रहा. 

साइरस ब्रोचा संग बातचीत में फरदीन ने कहा- मैं उस स्टेज पर था, जहां खुद को महसूस ही नहीं कर पाता था. साल 2020 में मैं सोबर बना. 

मैंने शराब पीने एक झटके में छोड़ दी. मुझे शराब पीनी छोड़नी थी क्योंकि वो मेरी जिंदगी खराब कर रही थी. मैंने इसे छोड़ने के लिए प्रोफेशनल हेल्प भी ली. 

मैंने अपनी जिंदगी में सबसे बेस्ट निर्णय लिया शराब छोड़कर, इतना मुझे अहसास होता है. मैंने शराब पीने बहुत यंग एज में शुरू कर दी थी. 

जब छोड़ी तो दिमाग से वो फॉग हटा. लगा कि हां ये सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है. मैंने अपने अंदर की कई चीजें ठीक की हैं.