बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितनी तेजी से रिश्ते बनते हैं उतनी तेजी से टूट भी जाते हैं. अब बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी के रिश्ते को लेकर भी शॉकिंग खबर सामने आई है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि फरदीन खान और उनकी पत्नी ने शादी के 18 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है.
फरदीन खान और नताशा की तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर कपल के रोमांस के खूब चर्चे होते थे. आइए आज आपको दोनों की लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं...
फरदीन खान की पत्नी नताशा माधवानी लाइमलाइट से भले ही दूर रहती हैं. लेकिन कम लोग जानते हैं कि नताशा दिग्गज अदाकारा मुमताज की बेटी हैं.
फरदीन और नताशा की लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई थी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरदीन ने नताशा को एक दम फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था.
बताया जाता है कि एक बार फरदीन और नताशा साथ में लंदन से अमेरिका जा रहे थे. तब फरदीन ने घुटनों के बल बैठकर फ्लाइट में ही नताशा को प्रपोज किया था. फरदीन के इतने रोमांटिक प्रपोजल को नताशा मना नहीं कर पाई थीं.
फरदीन और नताशा ने फिर लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2005 में सात फेरे लेकर एक दूजे का हाथ थाम लिया था. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने हमेशा पसंद किया.
फरदीन और नताशा की शादी ग्रैंड अंदाज में हुई थी. कपल की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. दोनों की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी.
फरदीन और नताशा को हमेशा एक एडोरेबल कपल माना गया. कपल के दो बच्चे भी हैं. लेकिन अब दोनों की तलाक की खबरें सामने आने के बाद लोग दंग हैं.
फरदीन खान की बात करें तो उन्होंने लव के लिये कुछ भी करेगा, प्यार तूने क्या किया, भूत, नो एंट्री, हे बेबी, आल द बेस्ट समेत कई फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर वो अचानक गायब हो गए.
49 साल के फरदीन अब 13 साल बाद फिल्म 'Visfot' से फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं.